दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वायु सेना में रहने के दौरान हुई थी बलात्कार की शिकार : एरिजोना सीनेटर

अमेरिकी वायु सेना में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला और एरिजोना से सांसद मार्था मैकसेली ने खुलासा किया कि वायु सेना में सेवारत रहने के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनका बलात्कार किया था.

martha mcsally

By

Published : Mar 7, 2019, 4:05 PM IST

वॉशिंगटन: वायु सेना में 26 साल सेवा देने वाली मैकसेली ने लड़ाकू स्क्वाड्रन (सैन्य विमान एवं चालक दल के सदस्यों) की कमान संभाली है. सेना में यौन उत्पीड़न पर सीनेट की एक उपसमिति में सुनवाई के दौरान भावुक होते हुए उन्होंने इस हादसे के बारे में बताया.

मैकसेली ने कहा, “सेना में यौन उत्पीड़न का शिकार होने वालों में मैं भी शामिल हूं लेकिन कई अन्य बहादुर पीड़ितों की तरह मैंने यौन उत्पीड़न की जानकारी नहीं दी.” उन्होंने कहा, 'कई अन्य महिलाओं एवं पुरुषों की तरह मैंने उस वक्त की व्यवस्था पर भरोसा नहीं किया.’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुद को दोषी माना. मैं शर्मिंदा एवं असमंजस में थी. और मैंने सोचा कि मैं मजबूत हूं लेकिन खुद को लाचार महसूस किया.' रिपब्लिकन सांसद ने कहा, 'अपराधियों ने अपनी ताकतों का अत्याधिक दुरुपयोग किया.'

उन्होंने कहा, ‘एक मामले में मुझे शिकार बनाया और एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेरे साथ बलात्कार किया.' मैकसेली ने कहा कि वह इस वाकये को लेकर कई सालों तक चुप रहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने सेना छोड़ने का फैसला किया था.

उन्होंने कहा, 'लेकिन बाद में मेरे करियर में, जैसे जैसे सेना घोटालों में घिरती रही तो मुझे महसूस हुआ कि कुछ लोगों को पता चलना चाहिए कि मैं भी पीड़ित हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details