ऑरेंज : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के ऑरेंज में एक कार्यालय में गोलीबारी में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस की कार्रवाई में हमलावर घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस लेफ्टिनेंट जेनिफर अमट ने बताया कि लॉस एंजिलिस के दक्षिणपूर्व में स्थित ऑरेंज शहर के लिंकन एवेन्यू में दो मंजिला कार्यालय में बुधवार को अपराह्न साढ़े पांच बजे यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल हमलावर को अस्पताल पहुंचाया गया.
अमट ने कहा कि इमारत की दूसरी मंजिल पर गोलीबारी हुई. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मीडिया की खबरों में बताया गया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर विभिन्न स्थलों पर शव पड़े हुए थे.
पढ़ें-सभी छोटी बचत योजनाओं पर चली कैंची, एक फीसदी से अधिक घटी ब्याज दर
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने घटना को दुखद बताया और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. ऑरेंज शहर लॉस एंजिलिस से दक्षिण पूर्व में करीब 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां की आबादी 140,000 है.