दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टेक्सास गोलीबारी में मारे गए 21 लोगों में से छह मेक्सिकन नागरिक: मेक्सिको के राष्ट्रपति

अमेरिका के एस पासो शहर में एक युवक ने गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में मरने वाले 21 लोगों में 6 लोग मेक्सिको के नागरिक थे. घटना की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में घृणा की कोई जगह नहीं है.

By

Published : Aug 6, 2019, 12:57 AM IST

मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर

मेक्सिको सिटी/वॉशिंगटनः टेक्सास के एल पासो शहर में एक बंदूकधारी ने वॉलमॉर्ट स्टोर के अंदर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 21 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा गोलीबारी में मारे गए 21 लोगों में से छह मेक्सिको के नागरिक थे.

गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद मिकोआकैन शहर में एक कार्यक्रम के दौरान ओब्रादोर ने कहा, 'दुर्भाग्यवश इसकी पुष्टि हो गई है कि मृतकों में छह मेक्सिको के नागरिक थे.'

वहीं दूसरी ओर वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में घृणा के लिए कोई जगह नहीं है.

हिंसा के लिए मानसिक बीमारियों को दोषी ठहराते हुए ट्रंप ने रविवार को कहा, 'हमारे देश में घृणा के लिए कोई जगह नहीं है.'

न्यू जर्सी में ट्रंप ने कहा, 'हमें इसे रोकना होगा. हमोर देश में यह वर्षों से चल रहा है.'

पढ़ेंःअमेरिका में हिंसा के लिए ट्रंप जिम्मेदार, एल पासो में हुई शूटिंग पर बोले ट्रंप के विपक्षी

गौरतलब है कि यह अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दूसरी गोलीबारी की घटना है. दोनों गोलीबारी में 30 लोग की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details