बर्लिन : हैती के पुलिस प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के मामले में संदिग्ध चार लोगों को पुलिस ने मार गिराया है जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रमुख लेओन चार्ल्स ने बुधवार रात बताया कि संदिग्ध लोगों ने तीन पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया था, जिन्हें छुड़ा लिया गया है.
राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने मंगलवार देर रात हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। उनकी हत्या देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट तथा गिरोह हिंसा बढ़ जाने के बीच हुई। मोइसे के शासन में 1.1 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में निरंतर अस्थिरता एवं गुस्सा बढ़ रहा था. इस हमले में मोइसे की पत्नी एवं प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे को भी गोली लगी थी, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के मामले में चार लोग ढेर, दो अन्य गिरफ्तार
हैती के पुलिस प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के मामले में संदिग्ध चार लोगों को पुलिस ने मार गिराया है जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे
पढ़ें : हैती के राष्ट्रपति की हत्या की दुनियाभर में निंदा
अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने कहा कि सुरक्षा का जिम्मा पुलिस और सेना दोनों के हाथों में है.