ओकलाहोमा सिटी (अमेरिका) : टुल्सा में अश्वेतों के समुदाय के नेताओं ने आशंका जताई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टुल्सा में रैली से हिंसा भड़क सकती है.
ओकलाहोमा के गवर्नर ने ट्रंप से वहां नहीं आने के लिए कहा है. यहां 1921 में श्वेत लोगों की भीड़ ने 300 अश्वेत लोगों की हत्या कर दी थी. राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के लिए ट्रंप रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वो टुल्सा में रैली करने जा रहे हैं जिसमें हजारों लोगों के आने की संभावना है. देश में दास प्रथा के अंत की खुशी में मनाया जाने वाला ‘जूनटीन्थ’ उत्सव भी इसी दौरान मनाया जाएगा.
मिनियापोलिस के रहने वाले अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को मौत के बाद यहां कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुआ था लेकिन इस दौरान हिंसा की घटनाएं अधिक नहीं हुई थी.