तेगुसिगल्पा : ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजान्द्रों गियामट्टेई ने कहा है कि देश में भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में 37 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति ने बताया कि देश के मध्य भाग में स्थित एक पहाड़ी का हिस्सा सान क्रिस्टोबल वेरापाज कस्बे में गिर गया, जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं, ह्यूह्यूटेनानगो में भूस्खलन की दो अन्य घटनाओं में कम से कम 12 और लोगों की मौत हो गई.
भूस्खलन में लोगों के मारे जाने संबंधी घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब मध्य अमेरिका में चक्रवात इटा से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.