दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

covid-19 : इक्वाडोर में अधिकतर नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण कराना - इक्वाडोर में कोरोना

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इक्वाडोर सरकार ने अधिकतर नागरिकों के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाना अनिवार्य कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

mandatory vaccination
अनिवार्य टीकाकरण

By

Published : Dec 24, 2021, 9:26 AM IST

क्विटो : इक्वाडोर सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अधिकतर नागरिकों के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाना अनिवार्य होगा.

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इक्वाडोर के केवल वे लोग जिन्हें पहले से स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है और टीका लगने से जिनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, उन्हें ही नए नियम में छूट दी जाएगी, लेकिन इन लोगों के पास इससे जुड़े कागजात होना अनिवार्य है.

सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' और संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह इस नियम को लागू कर रही है. इक्वाडोर के पास पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त टीके हैं.

इक्वाडोर की विशेष संचालन समिति ने इस हफ्ते कहा था कि रेस्तरां, सिनेमा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी होगा.

पढ़ें :-एफडीए से फाइजर को मिली मंजूरी, अब पेंटागन अपने कर्मियों के लिए करेगा अनिवार्य टीकाकरण

इक्वाडोर के 1.73 करोड़ लोगों में से मंगलवार तक लगभग 77 प्रतिशत लोगों को टीके लग चुके थे. 920,000 से अधिक लोगों को 'बूस्टर' खुराक भी दी जा चुकी है.

इक्वाडोर में कोविड-19 से अभी तक करीब 33,600 लोगों की मौत हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details