क्विटो : इक्वाडोर सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अधिकतर नागरिकों के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाना अनिवार्य होगा.
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इक्वाडोर के केवल वे लोग जिन्हें पहले से स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है और टीका लगने से जिनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, उन्हें ही नए नियम में छूट दी जाएगी, लेकिन इन लोगों के पास इससे जुड़े कागजात होना अनिवार्य है.
सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' और संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह इस नियम को लागू कर रही है. इक्वाडोर के पास पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त टीके हैं.
इक्वाडोर की विशेष संचालन समिति ने इस हफ्ते कहा था कि रेस्तरां, सिनेमा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी होगा.