दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क से सिडनी के बीच सबसे लंबी विमान यात्रा बिना रुके 19 घंटे में पूरी - worlds longest non stop flight

क्वांटस (Qantas) उड़ान क्यूएफ 7879 ने दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्टॉप यात्री उड़ान पूरी की. यह उड़ान 19 घंटे 16 मिनट लंबी थी. उड़ान न्यूयॉर्क से सिडनी के बीच थी. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Oct 20, 2019, 12:05 PM IST

सिडनी : अमेरिका के न्यूयार्क से यात्रियों को लेकर एक विमान बिना रूके 19 घंटे 16 मिनट लंबी उड़ान भर कर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में उतरा.

यह अभी तक की सबसे लंबी नॉनस्टॉप यात्री उड़ान है.

क्वांटस उड़ान क्यूएफ 7879 ने इस साल की शुरुआत में तीन बेहद लंबी उड़ानों की योजना बनाई थी और इसी क्रम में न्यूयॉर्क और सिडनी के बीच पहली लंबी उड़ान भरी गई.

पढ़ें-अमेरिका ने रचा इतिहास, दो महिला अंतरिक्ष यात्रियों से कराया 'स्पेसवाक'

इस विमान में केवल 49 लोगों ने उड़ान भरी ताकि विमान में कम से कम वजन रहे और यह 16 हजार किलोमीटर से भी अधिक दूरी बिना दोबारा ईंधन भरे पूरी कर सके.

क्वांटस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोएसे ने इसे एयरलाइन और वैश्विक विमानन क्षेत्र के लिए बेहद ऐतिहासिक क्षण करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details