दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अब्राहम लिंकन के बालों का गुच्छा 81 हजार डॉलर से ज्यादा में बिका - केंटुकी डाकघर

अब्राहम लिंकन का बालों का एक गुच्छा और 1865 में उनकी हत्या की जानकारी देने वाला खून से सना एक तार यहां एक नीलामी के दौरान 81 हजार डॉलर से अधिक में बिका.

अब्राहम लिंकन
अब्राहम लिंकन

By

Published : Sep 13, 2020, 11:06 PM IST

बोस्टन : अब्राहम लिंकन का बालों का एक गुच्छा और 1865 में उनकी हत्या की जानकारी देने वाला खून से सना एक तार यहां एक नीलामी के दौरान 81 हजार डॉलर से अधिक में बिका.

बोस्टन के आरआर ऑक्शन के अनुसार, शनिवार को समाप्त हुई नीलामी के दौरान इन चीजों की बोली लगाई गयी.

हालांकि, खरीदार की जानकारी साझा नहीं की गयी है.

लिंकन के पोस्टमॉर्टम के दौरान उनका महज दो इंच लंबा बालों का यह गुच्छा काटा गया था. वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थियेटर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी.

आरआर ऑक्शन के अनुसार, यह बालों का गुच्छा अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति की पत्नी मैरी टोड लिंकन के रिश्तेदार तथा केंटुकी के पोस्टमास्टर डॉ लेमैन बीचर टोड के सामने पेश किया गया था. लिंकन के पोस्टमार्टम के दौरान डॉ टोड उपस्थित थे.

डॉ टोड को यह बालों का गुच्छा एक सरकारी टेलीग्राम के ऊपर लगाकर केंटुकी डाकघर में उनके सहायक जॉर्ज किनियर ने भेजा था.

वाशिंगटन में 14 अप्रैल, 1865 को रात 11 बजे तार प्राप्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details