बाल्टीमोर : अमेरिका में बीते चार दिनों में पहली बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 50,000 से कम रही. हालांकि, विशेषज्ञों को डर है कि चार जुलाई का स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की वजह बन सकता है.
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 45,300 नए मामले सामने आए. इससे पहले, तीन दिनों तक प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामले पचास हजार से अधिक थे और एक दिन तो 54,500 नए मामले सामने आए थे.
हालांकि यह जरूरी नहीं कि शनिवार को नए मामलों की संख्या में कमी आने का मतलब यह है कि अमेरिका में हालात सुधर रहे हैं. इसकी वजह यह भी हो सकती है कि राष्ट्रीय अवकाश के दिन कम मामले दर्ज हुए हों.
विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोविड-19 के सर्वाधिक 28 लाख मामले अमेरिका में हैं. संक्रमण के कारण देश में करीब 1,30,000 लोगों की मौत हो चुकी है.