दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Tricolor At Times Square : अमेरिका में शान से फहराएगा अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा - टाइम्स स्क्वायर तिरंगा

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा (Tricolor At Times Square) फहराया जाएगा. यह अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा होगा जो टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा. तिरंगा 6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा होगा. पोल की ऊंचाई 25 फुट है.

टाइम्स स्क्वायर पर सबसे बड़ा तिरंगा
टाइम्स स्क्वायर पर सबसे बड़ा तिरंगा

By

Published : Aug 11, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 2:54 PM IST

न्यूयॉर्क : 15 अगस्त का दिन भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानी सपूतों को याद करने का पुण्य दिन होता है. भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, अमेरिका में एक प्रमुख भारतीय प्रवासी संगठन 15 अगस्त को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगा.

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन - न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट, 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा (Tricolor At Times Square) फहराने के साथ शुरू होने वाले दिन भर के समारोहों की मेजबानी करेंगे.

टाइम्स स्क्वायर पर पहला भारत दिवस बिलबोर्ड 24 घंटे के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भारतीय तिरंगे के रंगों में रौशन किया जाएगा और दिन का अंत हडसन नदी पर एक शानदार क्रूज के साथ होगा जिसमें शीर्ष सरकारी अधिकारी, विशिष्ट अतिथि और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य भाग लेंगे.

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने पिछले साल देश के स्वतंत्रता दिवस पर टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज (Tricolor At Times Square) फहराया था. यह पहली बार था जब न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित गंतव्य पर भारतीय तिरंगा फहराया गया था.

एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि संगठन का इरादा टाइम्स स्क्वायर पर हर साल तिरंगा फहराने का है क्योंकि इस आयोजन का अपना महत्व है.

वैद्य ने बताया, 'हम इस परंपरा को जारी रखना चाहते हैं. इस साल हम, टाइम्स स्क्वायर पर जो तिरंगा फहराएंगे वह यहां फहराए गए अब तक के तिरंगों में सबसे बड़ा होगा.' उन्होंने बताया कि तिरंगा 6 फुट लंबा जिसे 25 फुट ऊंचे पोल पर फहराया जाएगा.

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल तिरंगा फहराएंगे. इस आयोजन में भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी एवं शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर 12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा और 17 वर्षीय समीर बनर्जी को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पिछले महीने विंबलडन बॉयज का एकल फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया था.

कलाकार जोनिता गांधी और मिकी सिंह भी मेहमानों में शुमार होंगे. वैद्य ने कहा कि भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, ऐसे में एफआईए 'अमेरिका में एकीकृत प्रवासी' पर केंद्रित एक अभियान शुरू कर रहा है.

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस : न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराया तिरंगा

इससे पहले साल 2020 में टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार तिरंंगा फहराया गया था. इसके अलावा टाइम्स स्क्वायर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी चित्रण किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 11, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details