दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र की अहम समिति ने मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर की उत्तर कोरिया की निंदा - UN condemns north korea

संयुक्त राष्ट्र की अहम समिति ने मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर उत्तर कोरिया की निंदा की है. यूरोपीय संघ द्वारा प्रस्तावित यह प्रस्ताव गुरुवार को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.

संयुक्त राष्ट्र.

By

Published : Nov 15, 2019, 10:40 AM IST

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा की मानवाधिकार समिति ने एक प्रस्ताव को मंजूरी देकर उत्तर कोरिया में मानवाधिकार उल्लंघन की निंदा की. यूरोपीय संघ द्वारा प्रस्तावित यह प्रस्ताव गुरुवार को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. दिसंबर में 193 सदस्यीय सभा के इसे अंगीकार करने की संभावना है.

प्रस्ताव में कहा गया है कि उत्तर कोरिया में मानवाधिकार का व्यापक उल्लंघन मानवता के खिलाफ अपराध के समान हो सकता है. इस प्रस्ताव की उत्तर कोरिया के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने निंदा की है और इसे 'राजनीति से प्रेरित' एवं 'मनगढंत' बताया है.

पढे़ं:चीन ने अमेरिका पर तिब्बत में 'हस्तक्षेप' के लिए संरा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

इस प्रस्ताव में उत्तर कोरिया में 'मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन' की निंदा की गई है. एक संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने कहा है कि यह मानवता के खिलाफ अपराध के समान हो सकता है. इसमें उत्पीड़न और बलात्कार से लेकर विचारों और धर्म के पालन की आजादी पर प्रतिबंध जैसे उल्लंघनों का जिक्र किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details