मेफील्ड (अमेरिका) : अमेरिका के केंटुकी (Kentucky of America) राज्य में चक्रवात की चपेट में आयी मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी (Mayfield factory hit by cyclone) में आठ कर्मचारियों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हैं. कंपनी के प्रवक्ता बॉब फर्ग्यूसन ने रविवार को बताया कि 'मेफील्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स' के 110 कर्मचारियों में 90 से अधिक लोगों का पता लगाया जा चुका है, जिसमें से 40 को उन्होंने बचा लिया है. आठ लोग लापता बताए जा रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि वे ठीक होंगे.
उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी चक्रवात से बचने के लिए बनाए स्थान पर एकत्रित हो गए थे. चक्रवात के लौटने के बाद वे फैक्टरी से अपने घर चले गए. बिजली गुल होने और लैंडलाइन फोन की कोई सुविधा न होने के कारण शुरुआत में उनसे संपर्क साधना मुश्किल था. हम लापता आठ लोगों का पता लगा रहे हैं. गवर्नर एंडी बेशिर ने रविवार को आगाह किया कि मेफील्ड फैक्टरी और अन्य जगह जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 100 के पार जा सकती है, लेकिन बाद में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी से मिली जानकारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह संख्या आधी रह सकती है.