दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जब बहुत कुछ खतरे में हो तो कुछ करना होगा : कमला हैरिस - डेमोक्रेटिक पार्टी उपराष्ट्रपति

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि उनकी मां श्यामला गोपालन उनकी प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां कहती थी जब करने के लिए बहुत कुछ हो, तो कुछ करना ही होगा.

kamla hasrris
कमला हैरिस

By

Published : Sep 10, 2020, 2:40 PM IST

वॉशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि उनकी मां श्यामला गोपालन उनकी प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने जीवन भर उनका मार्गदर्शन किया.

हैरिस ने चंदा जुटाने के लिए अपने समर्थकों को बुधवार को लिखे ईमेल में कहा, 'मेरी मां हमेशा से कहती थी हाथ पर हाथ धर कर बैठे मत रहो और शिकायत मत करो बल्कि कुछ करो.'

उन्होंने कहा, 'मेरी मां के शब्दों ने जिंदगी भर मेरा मार्गदर्शन किया है और मुझे कदम उठाने, समस्याओं का समाधान करने तथा समाधानों के लिए लड़ने का हौसला दिया है.'

भारतीय मूल की सांसद ने कहा कि उनके लिए यह मुश्किल फैसला नहीं था जब उनकी पार्टी से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जो बाइडेन ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए कहा था.

हैरिस ने कहा, 'मुझे पता है कि मुझे ठीक वही करना है जो मेरी मां चाहती थी कि मैं करुं. जब करने के लिए बहुत कुछ हो, तो मुझे कुछ करना ही होगा.'

समर्थकों से चंदा देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इस पद की उम्मीदवार बनाए जाने के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं और पिछले कुछ हफ्तों में मुझे और जो को मिले समर्थन से अभिभूत हूं. और ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी बहुत जरूरत भी है.'

हैरिस ने न सिर्फ पार्टी के जनाधार को मजबूत बनाया है बल्कि अभियान के लिए रिकॉर्ड राशि जुटाने में भी मदद की है.

पढ़ें :-कमला हैरिस की बहन, बेटी ने पारिवारिक जीवन का खाका पेश किया

इससे एक दिन पहले ऑनलाइन चंदा जुटाने के कार्यक्रम के दौरान हैरिस ने नागरिक अधिकारों के लिए निकाली गई रैलियों के बारे में बताया जब वह ओकलैंड में बड़ी हो रहीं थीं. इस कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय-अमेरिकी एवं टॉप शेफ की प्रस्तुतकर्ता पद्मलक्ष्मी और अभिनेता बिली पोर्टर ने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details