वॉशिंगटन : अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ह्वाइट हाउस में बदलाव लाने के लिए अमेरिकी नागरिकों से बाहर निकलने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. हैरिस ने शुक्रवार को टैक्सास में एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी पर वोटों को लेकर भम्र पैदा करने का आरोप लगाया.
हैरिस ने कहा ह्वाइट हाउस में बदलाव लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए. वोट की ताकत पहचानने की जरूरत है और विरोधी वोट पर भ्रम फैलाने के लिए हैं.
उन्होंने कहा वे हमारी ताकत जानते हैं. वे जानते हैं कि जब हम मतदान करते हैं तो चीजें बदलती हैं. वे जानते हैं कि जब हम मतदान करते हैं तब हम जीतते हैं. हम अपने पूर्वजों को सम्मान देने के लिए मतदान करते हैं. हम मतदान करते हैं क्योंकि सब कुछ दांव पर लगा होता है.
पढ़ें : अमेरिकी चुनाव : हैरिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहा भ्रामक अभियान
उन्होंने कहा कि देश एक अहम स्वास्थ्य संकट से गुजर रहा है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण से 2,20,000 से ज्यादा अमेरिकी लोगों की मौत हो चुकी है. हैरिस ने इस स्थिति के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया.