दिल्ली

delhi

हैरिस ने मॉरिसन से की बातचीत, क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

By

Published : Mar 3, 2021, 2:05 PM IST

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों खाततौर पर जलवायु परिवर्तन,चीन और म्यांमार के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की.

हैरिस और  स्कॉट मॉरिसन
हैरिस और स्कॉट मॉरिसन

वॉशिंगटन : अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों खाततौर पर जलवायु परिवर्तन,चीन और म्यांमार के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की.

हैरिस का एशिया प्रशांत क्षेत्र के नेता को किया गया यह पहला कॉल है.

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार हैरिस और मॉरिसन ने साथ मिल कर काम करने और कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद आर्थिक बहाली के लिए तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए अन्य सहयोगियों और साझेदारों के साथ काम करने की जरूरत पर सहमति जताई.

यह भी पढ़ें- मई के अंत तक अमेरिका में सभी वयस्कों के लिए होंगे पर्याप्त टीके: बाइडेन

इस दौरान हैरिस ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों के प्रगाढ़ होने की बात दोहराई.

ह्वाइट हाउस ने कहा कि उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों खासतौर पर जलवायु परिवर्तन से पेश आने वाली चुनौतियों, चीन और म्यांमा के हालात से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details