वॉशिंगटन : अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों खाततौर पर जलवायु परिवर्तन,चीन और म्यांमार के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की.
हैरिस का एशिया प्रशांत क्षेत्र के नेता को किया गया यह पहला कॉल है.
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार हैरिस और मॉरिसन ने साथ मिल कर काम करने और कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद आर्थिक बहाली के लिए तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए अन्य सहयोगियों और साझेदारों के साथ काम करने की जरूरत पर सहमति जताई.