वॉशिंगटन : ग्रैंड पेरेंट्स डे पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए दिनों को याद किया. ट्वीटर पर यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे नाना-नानी असाधारण थे. वे भारत में स्वतंत्रता के रक्षक थे.
उन्होंने कहा कि मेरी नानी भारत में घूम-घूमकर महिलाओं को जन्म नियंत्रण के बारे में जानकारी देती थीं. उस जज्बे और प्रतिबद्धता के कारण ही आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है.
27 अगस्त को भी उन्होंने भारत यात्रा के बारे में स्मृति साझा करते हुए कहा कि उनके नाना पी वी गोपाल अक्सर उन्हें सुबह की सैर पर ले जाते थे, जहां वे लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की लड़ाई के महत्व पर चर्चा करते थे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मेरे लिए प्रतिबद्धता और बेहतर भविष्य की है.