दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ग्रैंड पेरेंट्स डे : कमला हैरिस ने साझा किए भारत में परिवार के साथ बिताए पल - grandparents day

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने गैंड पेरेंट्स डे पर भारत में नाना-नानी के साथ बिताए पलों को याद किया. उन्होंने स्मृति साझा करते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट भी शेयर की.

कमला हैरिस
कमला हैरिस

By

Published : Sep 14, 2020, 6:14 PM IST

वॉशिंगटन : ग्रैंड पेरेंट्स डे पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए दिनों को याद किया. ट्वीटर पर यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे नाना-नानी असाधारण थे. वे भारत में स्वतंत्रता के रक्षक थे.

उन्होंने कहा कि मेरी नानी भारत में घूम-घूमकर महिलाओं को जन्म नियंत्रण के बारे में जानकारी देती थीं. उस जज्बे और प्रतिबद्धता के कारण ही आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है.

27 अगस्त को भी उन्होंने भारत यात्रा के बारे में स्मृति साझा करते हुए कहा कि उनके नाना पी वी गोपाल अक्सर उन्हें सुबह की सैर पर ले जाते थे, जहां वे लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की लड़ाई के महत्व पर चर्चा करते थे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मेरे लिए प्रतिबद्धता और बेहतर भविष्य की है.

पढ़ें-जीत के लिए बाइडन-कमला हैरिस को अश्वेतों के 90 फीसद वोट जरूरी

इस ट्वीट में 57 सेकेंड का एक वीडियो था, जिसमें वह कहती हैं कि मेरे नाना-नानी असाधारण थे. हम हर दूसरे साल भारत की यात्रा पर आते थे. मेरे नाना ने संघर्ष किया और भारत की आजादी में सेनानी की भूमिका निभाई थी. जब मैं छोटी थी तो सबसे बड़ी नातिन होने के नाते, मेरे नाना मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे.

हैरिस ने कहा कि भारत में समुद्र तट के किनारे चलने वालों ने वास्तव में मेरे दिमाग में एक छाप छोड़ी और मुझमें एक प्रतिबद्धता पैदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details