न्यूयॉर्क : अमेरिका में किसी प्रमुख राजनीतिक दल की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने वाली भारतीय और अफ्रीकी मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने एक बार भारत में अपनी मौसी से कहा था कि वह उनके अच्छे भविष्य के लिए मंदिर में नारियल फोड़ें. मीडिया में आई खबर के मुताबिक 2010 के इस वाकये के समय हैरिस कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल के चुनाव में दावेदारी पेश कर रही थीं. हैरिस ने वह चुनाव 0.8 प्रतिशत के अंतर से जीत लिया था.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने 'भारत में कमला हैरिस के परिवार ने कैसे उनके मूल्यों को गढ़ने में मदद की' शीर्षक वाले एक लेख में कहा कि जब हैरिस कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल का चुनाव लड़ रही थीं तब उन्होंने चेन्नई में अपनी मौसी सरला गोपालन से वहां के बसंत नगर इलाके में समुद्र तट के पास स्थित एक मंदिर में नारियल फोड़ने को कहा, जहां वह बचपन में अपने नाना के साथ जाया करती थीं.
मौसी ने वहां 108 नारियल फोड़े जाने के लिए रखे. भारतीय अमेरिकियों के एक समूह के समक्ष 2018 में अपने संबोधन के दौरान हैरिस को उद्धृत करते हुए कहा गया, 'और यह व्यवस्था करने में पूरा एक दिन लग गया.'
न्यूयॉर्क टाइम्स की रविवार को प्रकाशित खबर में कहा गया कि हैरिस की बचपन की सबसे सुनहरी यादों में चेन्नई के बसंत नगर में समुद्र तट के किनारे अपने नाना पी वी गोपालन के साथ सैर करने जाना था.