दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कमला हैरिस ने याद किए भारत में परिवार के साथ बिताए हसीन पल - kamala harris

पहली बार भारतीय और अफ्रीकी मूल की पहली अमेरिकी कमला हैरिस अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद की दावेवादी कर रही है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से भारत में अपने नाना और परिवार के साथ बिताए सुनहरी यादे साझा की हैं. पढ़ें पूरी खबर...

kamala harris
कमला हैरिस

By

Published : Aug 17, 2020, 6:13 PM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका में किसी प्रमुख राजनीतिक दल की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने वाली भारतीय और अफ्रीकी मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने एक बार भारत में अपनी मौसी से कहा था कि वह उनके अच्छे भविष्य के लिए मंदिर में नारियल फोड़ें. मीडिया में आई खबर के मुताबिक 2010 के इस वाकये के समय हैरिस कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल के चुनाव में दावेदारी पेश कर रही थीं. हैरिस ने वह चुनाव 0.8 प्रतिशत के अंतर से जीत लिया था.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने 'भारत में कमला हैरिस के परिवार ने कैसे उनके मूल्यों को गढ़ने में मदद की' शीर्षक वाले एक लेख में कहा कि जब हैरिस कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल का चुनाव लड़ रही थीं तब उन्होंने चेन्नई में अपनी मौसी सरला गोपालन से वहां के बसंत नगर इलाके में समुद्र तट के पास स्थित एक मंदिर में नारियल फोड़ने को कहा, जहां वह बचपन में अपने नाना के साथ जाया करती थीं.

मौसी ने वहां 108 नारियल फोड़े जाने के लिए रखे. भारतीय अमेरिकियों के एक समूह के समक्ष 2018 में अपने संबोधन के दौरान हैरिस को उद्धृत करते हुए कहा गया, 'और यह व्यवस्था करने में पूरा एक दिन लग गया.'

न्यूयॉर्क टाइम्स की रविवार को प्रकाशित खबर में कहा गया कि हैरिस की बचपन की सबसे सुनहरी यादों में चेन्नई के बसंत नगर में समुद्र तट के किनारे अपने नाना पी वी गोपालन के साथ सैर करने जाना था.

हैरिस के नाना भारत सरकार के अधिकारी थे और हर सुबह वह बसंत नगर में समुद्र के किनारे अपने सेवानिवृत्त दोस्तों से मिला करते थे. हैरिस जब बचपन में भारत आती थीं तो वह अपने नाना के साथ समुद्र तट पर जाती थीं.

हैरिस ने 2018 के अपने संबोधन में कहा था, 'मुझे वह कहानियां याद आती हैं जो वह सुनाते थे, जिस गर्मजोशी से वह लोकतंत्र के महत्व के बारे में बोलते थे.'

पढ़ें -कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी को अपना प्रेस सचिव किया नियुक्त

उन्होंने कहा, 'उन पलों को मैं अपने जीवन में परिलक्षित करती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं इस पर उसका सबसे ज्यादा प्रभाव है. उस समय इस बारे में मैं बहुत सजग नहीं थी, लेकिन अपने नाना के साथ बसंत नगर के समुद्र तट पर सैर के दौरान बातों का आज मैं जो हूं उस पर व्यापक प्रभाव है.'

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने पिछले हफ्ते तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में अपने साथ उप राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए 55 वर्षीय कमला हैरिस को चुनकर इतिहास रचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details