पेरिस : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पनडुब्बी समझौते को लेकर हुए विवाद के बाद इस बात पर सहमति जतायी है कि दोनों देश एक बार फिर मिलकर काम करने के लिये तैयार हैं. इस विवाद के चलते दोनों देशों के संबंध बेहद खराब हो गए थे. सबसे पुराने सहयोगी फ्रांस के साथ संबंधों को पटरी पर लाने के अमेरिका के प्रयासों के तहत हैरिस ने बुधवार शाम राष्ट्रपति आवास एलिस में मैक्रों से मुलाकात की.
दरअसल, 29 अक्टूबर को इटली के रोम में हुई एक बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मैक्रों से कहा था कि अमेरिका पनडुब्बी मामले को संभालने में 'अनाड़ी' रहा. बाइडन के इस बयान के बाद हैरिस की यह चार दिवसीय यात्रा शुरू हुई है.
हालांकि, बाइडन ने इस मामले पर मैक्रों से औपचारिक रूप से माफी तो नहीं मांगी, लेकिन स्वीकार किया कि अमेरिका को अपने सबसे पुराने सहयोगी को इस तरह आश्चर्यचकित नहीं करना चाहिये था.
पढ़ें :यूएस कैपिटल हिंसा से पहले ट्विटर के सीईओ को दी थी चेतावनी : प्रिंस हैरी