दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सांभर के साथ इडली और टिक्का हैं हैरिस के पसंदीदा भारतीय व्यंजन - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस ने रविवार को ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर पूछे गए कुछ सवालों की वीडियो साझा की. कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी हैं. हैरिस ने एक सवाल के जवाब में सांभर के साथ इडली और टिक्का को अपने पसंदीदा भारतीय व्यंजन बताया.

Kamala Harris
कमला हैरिस

By

Published : Nov 2, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 10:56 PM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने सांभर के साथ इडली और टिक्का को अपने पसंदीदा भारतीय व्यंजन बताया है. कमला हैरिस (55) की मां मूल रूप से भारतीय और पिता जमैका के हैं. पहली बार किसी भारतीय मूल तथा अश्वेत महिला को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है.

कैलिफोर्निया की सीनेटर ने रविवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पूछे गए कुछ सवालों की वीडियो साझा की. इसी दौरान पसंदीदा भारतीय व्यंजन पूछे जाने पर हैरिस ने कहा कि दक्षिण भारतीय खाने में बेहद अच्छे सांभर के साथ इडली और उत्तर भारतीय खाने में कोई भी टिक्का. प्रचार अभियान के दौरान खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए वह क्या कर रही हैं, संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हर सुबह जल्दी काम शुरू कर देती हैं. अपने बच्चों से बात करती हैं और उन्हें खाना बनाना पसंद है.

यह पूछे जाने पर कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए उनकी योजना क्या है, हैरिस ने कहा कि अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और वह 2050 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें-न्यूजीलैंड में कैबिनेट का विस्तार, भारत की प्रियंका राधाकृष्णन भी शामिल

महिलाओं को कोई संदेश देने के सवाल पर हैरिस ने कहा कि नेतृत्व करने के लिए आपको कभी किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. मेरे करियर में मुझे कई बार कहा गया कि अभी तुम्हारा समय नहीं आया है. अभी तुम्हारी बारी नहीं हैं.

चुनाव में एक वोट के भी अंतर पैदा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई ऐसे स्थान हैं, जहां एक या दो वोट पूरे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं और इस फैसले में आपकी राय शामिल होनी चाहिए, क्योंकि उस फैसले का आपके जीवन पर काफी असर पड़ेगा.

हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था. उनकी मां गोपालन तमिलनाडु की थीं, जो बाद में अमेरिका आ गईं. वहीं उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस मूल रूप से जमैका के थे, जो अमेरिका में आकर बस गए. अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है. इसमें जो बाइडेन का मुकाबला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हैरिस का मुकाबला उपराष्ट्रपति माइक पेंस से है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details