वाशिंगटन :उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) टेक्सास के एल पासो में एक सीमा शुल्क एवं सीमा गश्त केंद्र का दौरा करेंगी. धार्मिक संगठनों के पैरोकारों और आश्रय एवं कानूनी सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत करेंगी तथा बयान देंगी. उपराष्ट्रपति के दौरा करने से इनकार करने को लेकर महीनों से दोनों पार्टियों (डेमोक्रेटिक एवं रिपब्लिकन) के सदस्यों की आलोचना का सामना कर रही थीं.
रिपब्लिकन सांसदों (Republican lawmakers) ने प्रशासन को कमजोर साबित करने की कोशिश की
इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे आव्रजन के मुद्दे पर बाइडन प्रशासन (Biden Administration) की प्रतिक्रिया को व्यक्त करने के लिए उन्हें अपनी अग्रणी भूमिका निभानी है. रिपब्लिकन सांसदों ने हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा सीमा का दौरा नहीं करने के अवसर का लाभ उठाते हुए सीमा सुरक्षा के लिए प्रशासन को कमजोर साबित करने की कोशिश की. उन्होंने 2022 के मध्यावधि चुनावों के लिए डेमोक्रेट के खिलाफ अपने राजनीतिक हथियार को धार देने की कोशिश की. रिपब्लिकन सांसद बाइडन प्रशासन पर हमले तेज करने के लिए उपराष्ट्रपति के दौरे पर करीबी नजर रख रहे हैं.