दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी चुनाव के बाद कमला हैरिस की किताबों की बिक्री बढ़ी - Popularity of Kamala Harris books

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद कमला हैरिस द्वारा लिखी गईं और उनके बारे में लिखी गईं किताबों की बिक्री बढ़ गई हैं. कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति होंगी. पढ़ें पूरी खबर...

कमला हैरिस
कमला हैरिस

By

Published : Nov 9, 2020, 7:11 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद कमला हैरिस द्वारा लिखी गईं और उनके बारे में लिखी गईं किताबों की बिक्री बढ़ गई हैं. रविवार को अमेजन की शीर्ष 10 किताबों में से चार किताबें नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के बारे में थीं या उनके द्वारा लिखी गईं थीं.

इन किताबों में हैरिस द्वारा लिखी गई बच्चों की किताब सुपरहीरोज आर एवरीवेयर, उनका संस्मरण,द ट्रूथ्स वी होल्ड: एन अमेरिकन जर्नी, उनकी संबंधी मीना हैरिस द्वारा लिखी गई बच्चों की किताब कमला एंड माया बिग आईडिया और निक्की ग्रिम्स की किताब कमला हैरिस: रूटेड इन जस्टिस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मां को यादकर भावुक हुईं कमला हैरिस, बोलीं- उनकी वजह से मैं यहां हूं

कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति होंगी. नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल की लिखी बच्चों की किताब जोई: द स्टोरी ऑफ जो बाइडेन को सूची में 14वां स्थान दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details