दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कमला हैरिस और हिलेरी क्लिंटन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक - president donald trump

अमेरिका में फंड जुटाने के एक कार्यक्रम में डेमोक्रेटीक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकी हिलेरी क्लिंट ने हिस्सा लिया. फंड जुटाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया.

हैरिस और क्लिंटन
हैरिस और क्लिंटन

By

Published : Sep 15, 2020, 2:25 PM IST

वॉशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और 2016 में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रही हिलेरी क्लिंटन ने एक कार्यक्रम में 60 लाख डॉलर जुटाए. इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया.

फंड जुटाने के लिए हुए इस डिजिटल कार्यक्रम में क्लिंटन ने कहा, 'मैंने उन्हें (ट्रंप को) कभी हंसते हुए नहीं देखा. कभी भी उन्हें अपना मजाक बनाते नहीं देखा. निश्चित तौर पर उनके बाल बनाने के तरीके पर नहीं, आपको मालूम है कि इसमें मुझे काफी अनुभव है. उनमें हास्य बोध नहीं है. आप जानते हैं कि वह लोगों को गिराना पसंद करते हैं न कि उठाना.'

हैरिस ने ट्रंप के व्यक्तित्व पर कहा, 'मैं आप से पूरी तरह से सहमत हूं, हिलेरी.' हैरिस ने कहा कि ट्रंप के बारे में कुछ भी आनंददायक नहीं है. उनके बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो आनंद देता हो.

उन्होंने कहा कि यह वास्तव में शर्म की बात है. सब लोगों की जिंदगियों में ऐसा कुछ होता है जो उन्हें वास्तविक तौर पर मुस्कुराने की ताकत देता है. क्लिंटन ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों से 60 लाख डॉलर से अधिक राशि जुटाई गई है.

पढ़ें-यूएन की प्रतिष्ठित संस्था में चीन को पटखनी, भारत बना ECOSOC सदस्य

चंदा जुटाने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी अमेरिकी अभिनेत्री, गायिका व कॉमेडियन माया खबीरा रूडोल्फ और एमी पोहलर ने की.

अपनी टिप्पणी में क्लिंटन ने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वॉशिंगटन में वनों में लगने वाली आग का मुद्दा उठाया. साथ में वायु गुणवत्ता का भी मुद्दा उठाया. वहीं, हैरिस ने पूर्व विदेश मंत्री क्लिंटन को महिलाओं के लिए आदर्श बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details