वॉशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और 2016 में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रही हिलेरी क्लिंटन ने एक कार्यक्रम में 60 लाख डॉलर जुटाए. इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया.
फंड जुटाने के लिए हुए इस डिजिटल कार्यक्रम में क्लिंटन ने कहा, 'मैंने उन्हें (ट्रंप को) कभी हंसते हुए नहीं देखा. कभी भी उन्हें अपना मजाक बनाते नहीं देखा. निश्चित तौर पर उनके बाल बनाने के तरीके पर नहीं, आपको मालूम है कि इसमें मुझे काफी अनुभव है. उनमें हास्य बोध नहीं है. आप जानते हैं कि वह लोगों को गिराना पसंद करते हैं न कि उठाना.'
हैरिस ने ट्रंप के व्यक्तित्व पर कहा, 'मैं आप से पूरी तरह से सहमत हूं, हिलेरी.' हैरिस ने कहा कि ट्रंप के बारे में कुछ भी आनंददायक नहीं है. उनके बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो आनंद देता हो.