संयुक्त राष्ट्र :संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व ने अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी है. विश्व निकाय के शीर्ष नेतृत्व ने हैरिस के अमेरिका की पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई और पहली महिला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने की सराहना की है और इसे लैंगिक समानता की दिशा में एक मील का पत्थर बताया है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव हमेशा इस बात से खुश होते हैं और स्वागत करते हैं, जब किसी महिला को मौका मिलता है या वह नई ऊंचाई पर पहुंचती हैं. उन्होंने यह टिप्पणी सोमवार को दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान हैरिस के पहली महिला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के सवाल के जवाब में की.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकीर ने राष्ट्रपति निर्वाचित हुए बाइडेन (77) और हैरिस (56) को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि बाइडेन का संयुक्त राष्ट्र को समर्थन करने का लंबा इतिहास है, जबकि हैरिस का अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति चुना जाना लैंगिक समानता की दिशा में मील का पत्थर है.
बोजकीर ने एक ट्वीट में कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र-अमेरिका के रिश्तों को गहरा करने तथा सुरक्षित और समृद्ध विश्व की दिशा में साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.
संयुक्त राष्ट्र की महिला संस्था की प्रमुख फुमजाइल मलाम्बो-नगकुका ने अमेरिका में पहली महिला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने को दुनिया भर की महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद प्रेरक पल बताया.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में गुतारेस ने निर्वाचित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को बधाई दी. उन्होंने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के बीच साझेदारी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग का जरूरी स्तंभ बताते हुए पुनः पुष्टि की और आज विश्व जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनका निवारण करने की जरूरत बताई.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बयान में बाइडेन और हैरिस का नाम नहीं लिया है.