दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको : पत्रकार की गोली मारकर हत्या, सड़क पर मिला शव - सड़क पर मिला गोली दगा शव

मेक्सिको के सियूदाद वॉरेज में एक टेलीविजन पत्रकार की गोली मारकर नृशंस हत्या हत्या कर दी गई. गुरुवार को पत्रकार अर्तुरो अल्बा मेडिना का शव सड़क पर मिला था. यह पहली बार नहीं जब किसी पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया हो, इस साल मेक्सिको में लगभग सात पत्रकारों की हत्या हो चुकी है.

Ciudad Juarez
मेक्सिको में पत्रकार की हत्या

By

Published : Oct 31, 2020, 1:29 PM IST

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में सीमाई इलाके के शहर सियूदाद वॉरेज में एक टेलीविजन पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभियोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. चिहुआहुआ राज्य के अभियोजकों ने बताया कि पत्रकार अर्तुरो अल्बा मेडिना का शव बृहस्पतिवार को सड़क पर मिला, उन्हें गोली लगी थी.

उन्होंने बताया कि पत्रकार की हत्या में कम से कम दो हमलावर शामिल थे. अभियोजकों ने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है.

अपराध और हिंसा पर की थी रिपोर्टिंग
अभियोजकों ने बताया कि मेडिना एक टीवी एंकर के रूप में काम करते थे और एक स्थानीय कॉलेज में प्रवक्ता के रूप में भी सेवा दे चुके थे. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक वह मल्टीमीडियोज टेलीवीजन पर शो लेकर आए थे और उन्होंने अपराध और हिंसा पर रिपोर्टिंग की थी.

पढ़ें:फ्रांस : चर्च हमले में एक और संदिग्ध गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा

20 वर्षों में 140 से ज्यादा पत्रकारों की हत्या
पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ी एक समिति ने इस 'नृशंस हत्या' की निंदा की है और प्रशासन से तत्काल पारदर्शी तरीके से जांच की मांग की है. मेक्सिको में इस साल अब तक सात पत्रकारों की हत्या हो चुकी है और पिछले 20 वर्षों में 140 से ज्यादा पत्रकार यहां मारे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details