बिआरित्ज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में 'ब्रेक्जिट' के लिए सही व्यक्ति के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का समर्थन किया. वहीं, उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चिंता में डालने वाले चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध पर मिलाजुला संकेत दिया.
फ्रांस के तटीय शहर में ट्रंप ने जॉनसन के साथ अपनी पहली मुलाकात में कहा, 'वह एक शानदार प्रधानमंत्री होने वाले हैं.' जॉनसन ने पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था.
ब्रेक्जिट के लिए ट्रंप की सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उन्हें (जॉनसन को) सलाह की जरूरत नहीं है. वह इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं. मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं.' जॉनसन ने ट्रंप से कहा, '...हम कुल मिलाकर व्यापारिक शांति के पक्षधर हैं.'
वह चीन के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध और बढ़ने से पैदा हुए खतरे से पीछे हटते प्रतीत हुए. उन्होंने अपने सहयोगी देशों को राहत पहुंचाने के लिए कहा, 'मुझे लगता है कि वे व्यापार युद्ध का सम्मान करेंगे. यह होने वाला है.'
यह पूछने पर कि क्या उनके पास कोई दूसरा विचार है, उन्होंने जवाब दिया, 'हर चीज के बारे में मेरे पास दूसरा विचार है.'