दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने जॉनसन का समर्थन किया, जी-7 में चीन पर दिया मिला-जुला संदेश - फ्रांस में डोनाल्ड ट्रंप बोरिस जॉनसन की मुलाकात

फ्रांस के बिआरित्ज में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक दूसरे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध पर भी चर्चा की. जानें पूरा विवरण

बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Aug 25, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:25 AM IST

बिआरित्ज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में 'ब्रेक्जिट' के लिए सही व्यक्ति के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का समर्थन किया. वहीं, उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चिंता में डालने वाले चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध पर मिलाजुला संकेत दिया.

फ्रांस के तटीय शहर में ट्रंप ने जॉनसन के साथ अपनी पहली मुलाकात में कहा, 'वह एक शानदार प्रधानमंत्री होने वाले हैं.' जॉनसन ने पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था.

बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात

ब्रेक्जिट के लिए ट्रंप की सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उन्हें (जॉनसन को) सलाह की जरूरत नहीं है. वह इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं. मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं.' जॉनसन ने ट्रंप से कहा, '...हम कुल मिलाकर व्यापारिक शांति के पक्षधर हैं.'

बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक

वह चीन के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध और बढ़ने से पैदा हुए खतरे से पीछे हटते प्रतीत हुए. उन्होंने अपने सहयोगी देशों को राहत पहुंचाने के लिए कहा, 'मुझे लगता है कि वे व्यापार युद्ध का सम्मान करेंगे. यह होने वाला है.'

बोरिस जॉनसन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक

यह पूछने पर कि क्या उनके पास कोई दूसरा विचार है, उन्होंने जवाब दिया, 'हर चीज के बारे में मेरे पास दूसरा विचार है.'

पढ़ें-G-7 समिट : फ्रांस पहुंचे PM मोदी, ट्रंप के साथ हो सकती है कश्मीर मुद्दे पर चर्चा

जी-7 शिखर बैठक में अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, अमेजन के जंगलों में आग और ईरानी परमाणु संकट भी मुख्य मुद्दों में शामिल हैं.

जी-7 की पिछली बैठकों की परंपरा को तोड़ते हुए सोमवार को वार्ता की समाप्ति के बाद कोई अंतिम बयान नहीं जारी किया जाएगा.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी जैसे जी-7 के बाहर के कई वैश्विक नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जो रविवार को बैठक में शामिल होंगे.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details