दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान पर तालिबान के शासन का समर्थन नहीं करेंगे बाइडेन : ह्वाइट हाउस - if the Taliban ruled Afghanistan WH

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि यदि अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होता है तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इसका समर्थन नहीं करेंगे. बता दें कि अफगानिस्तान में अभी लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

बाइडेन
बाइडेन

By

Published : Feb 24, 2021, 3:25 PM IST

वॉशिंगटन : ह्वाइट हाउस ने कहा है कि यदि अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होता है तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इसका समर्थन नहीं करेंगे.

इसके साथ ही ह्वाइट हाउस की ओर से कहा गया कि युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए अगला कदम उठाने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि अमेरिका और तालिबान के बीच फरवरी 2020 में समझौता हुआ था, जिसके तहत स्थाई रूप से संघर्ष विराम, तालिबान और अफगानिस्तान की सरकार के बीच शांति स्थापना को लेकर बातचीत और एक मई तक सभी विदेशी सेनाओं की वापसी पर सहमति बनी थी.

अफगानिस्तान में अभी लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के नए कृषि मंत्री होंगे टॉम विल्सैक

यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होने पर बाइडेन इसे समर्थन देंगे, ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह इसका समर्थन करेंगे.

साकी ने कहा कि अफगानिस्तान में अगला कदम उठाने की प्रक्रिया जारी है. इस पर चर्चा हो रही है और आगे क्या होगा मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details