वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूर्जी से डेमोक्रेट के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है.
प्राइमरी चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली सीढ़ी है. विभिन्न राज्यों में प्राइमरी चुनाव के जरिए पार्टियां अपने प्रबल दावेदार का पता लगाती हैं. बाइडेन का मुकाबला मंगलवार को हुए चुनाव में बर्नी सैंडर्स से था. हालांकि बाइडेन का राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट की ओर उम्मीदवार बनना लगभग तय है.
बता दें कि कोविड-19 के कारण यह चुनाव एक महीने देरी से हुए है. डेमोक्रेटिक गवर्नर मर्फी ने बातया कि इन चुनाव में अधिकतर लोगों ने मेल के जरिए मतदान दिया.
पढ़ें :-जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त मिलने का अनुमान - सर्वे
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रत्याशी चुन लिया गया है. बाइडेन डेमोक्रेट के डेलावेयर प्राइमरी चुनाव में भी जीत हासिल कर चुके हैं. जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वहां से रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है.