वॉशिंगटन : डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है. वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. उन्हें कोरोना महामारी, आर्थिक स्थिति और सामाजिक उथल-पुथल के संगम से पीड़ित देश का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है.
उनकी जीत तीन दिन से अधिक चली अनिश्चितता के बाद हुई है. दरअसल, चुनाव अधिकारियों ने कहा कि कुछ मतपत्रों में मेल-इन वोटों की वृद्धि के कारण मतों की गिनती में देरी हुई. पेन्सिलवेनिया में जीत के साथ बाइडेन ने 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों का आंकड़ा पार कर लिया.
77 वर्षीय बाइडेन ने अपने भाषणों के दौरान किसी विचारधारा को बढ़ावा देने के बजाय ट्रंप को अमेरिकी लोकतंत्र के लिए एक संभावित खतरे के रूप में पेश किया और उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई, जिसके परिणामस्वरूप मिशिगन और विस्कॉन्सिन के साथ-साथ पेन्सिलवेनिया में भी उन्हें जीत हासिल हुई, जो डेमोक्रेटिक गढ़ थे, लेकिन 2016 में ट्रंप के साथ चले गए थे.