वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है.
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो अमेरिकी लोगों को नजरअंदाज करे और उन्हें अपने से नीचा समझे.
बाइडेन ने शुक्रवार को नेवेडा में लॉस वेगास में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है, जो यह समझता हो कि लोग किस दौर से गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जो यह समझता हो कि आप किस परिस्थिति में हैं और आप कहां जाना चाहते हैं. आपको ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो आपको नजरअंदाज करे, आपको अपने नीचा समझे, जो हमें समझता ही न हो. ट्रंप ऐसे ही राष्ट्रपति हैं.
बाइडेन ने कहा कि संक्रमित पाए जाने के बाद उनका लापरवाह रवैया और हमारी सरकार पर इसका अस्थिरकारी प्रभाव बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने स्वयं की और अन्य लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां नहीं बरतीं. डोनाल्ड ट्रंप जितने लंबे समय तक राष्ट्रपति रहेंगे, वह और लापरवाह होते जाएंगे.