दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

क्लाइमेट चेंज से मुस्लिम ट्रैवल बैन तक, बाइडेन ने बदले ट्रंप के कई फैसले - मुस्लिम ट्रैवल बैन

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सत्ता में आते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसले पलट दिए हैं. इनमें पेरिस समझौता, मुस्लिम ट्रैवल बैन, मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार से लेकर कई अहम फैसले शामिल हैं. पढ़ें विस्तार से...

राष्ट्रपति पद संभालते ही बाइडेन ने बदले ट्रंप के कई बड़े फैसले
राष्ट्रपति पद संभालते ही बाइडेन ने बदले ट्रंप के कई बड़े फैसले

By

Published : Jan 21, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 11:50 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पदभार संभालते ही 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए ,जिनमें से कुछ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम विदेश नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कुछ फैसलों को पलटने वाले हैं. अमेरिका में नई सरकार बन गई है. जो बाइडेन और कमला हैरिस ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की. सत्ता की कुर्सी पर बैठते ही बाइडेन ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए.

ह्वाइट हाउस ने जानकारी दी कि जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में अमेरिका की फिर से वापसी होगी. बाइडेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को तेज करने को लेकर एक फैसले पर भी हस्ताक्षर किए. बाइडेन के आदेश के अनुसार देश में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य हो गई है.

इसके अलावा बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलटते हुए मुस्लिम ट्रैवल बैन को भी खत्म कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के ट्रंप के फैसले को पलटते हुए इसके लिए फंडिंग पर रोक लगा दी है.

पढ़ें :शपथ के बाद बोले बाइडेन- मैं हर एक अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं

आपको बता दें कि जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. डेमोक्रेटिक नेता बाइडेन (78) को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के वेस्ट फ्रंट में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस बार समारोह में कम लोगों को आमंत्रित किया गया है और नेशनल गार्ड के 25,000 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात हैं.

यह भी पढ़ें-कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ह्वाइट हाउस को अलविदा कह दिया और इसके साथ ही अमेरिका के इतिहास में उनके कार्यकाल की एक ऐसी दागदार विरासत अंकित हो गई जैसी पहले कभी नहीं देखी गई.

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कालखंड में हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने कभी इसे स्वीकार नहीं किया.

Last Updated : Jan 21, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details