दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने चीन में बंधुआ मजदूरी से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर किए - चीन का शिनझियांग प्रांत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने चीन में बंधुआ मजदूरी से संबंधित एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत चीन के शिनझियांग प्रांत से तब तक सामान के आयात पर रोक रहेगी जब तक कि कारोबारी यह साबित नहीं कर देता है कि माल बिना बंधुआ मजदूरों के बनाया गया है.

US President Joe Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 24, 2021, 4:22 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने बृहस्पतिवार को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किये जिसमें चीन के शिनझियांग प्रांत से तब तक सामान के आयात पर रोक का प्रावधान है जब तक कारोबारी यह साबित नहीं करते कि माल बिना बंधुआ मजदूरों के बनाया गया है.

यह, कथित दुरुपयोग के मामले में चीन के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाइयों को तेज करने की श्रृंखला में ताजा कदम है. सीनेट में पिछले सप्ताह अंतिम मंजूरी पाने से पहले इस विधेयक को व्हाइट हाउस से कुछ प्रारंभिक अवरोधों तथा कॉर्पोरेट जगत के विरोध का सामना करना पड़ा था. बाइडेन ने मांसपेशियों से जुड़ी लोऊ गहरीग बीमारी के इलाज के लिए अनुसंधान के लिहाज से और अधिक धन देने के लिए भी बृहस्पतिवार को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें - बाइडेन ने कोविड-19 की नई लहर के बीच लोगों से टीका लगवाने का किया अनुरोध

उन्होंने ट्वीट किया, 'आज, मैंने द्विदलीय उइघर बंधुआ मजदूरी रोकथाम कानून पर हस्ताक्षर किए.' उन्होंने कहा, 'अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए अपने पास मौजूद हर संसाधन का लगातार उपयोग करता रहेगा कि शिनझियांग और चीन के अन्य हिस्सों से आपूर्ति श्रृंखलाएं बंधुआ मजदूरी से मुक्त रहें.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details