वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि अमेरिका में 19 अप्रैल से 90 प्रतिशत वयस्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य होंगे और शेष 10 प्रतिशत एक मई तक इसके योग्य होंगे.
उल्लेखनीय है कि बाइडन प्रशासन में टीकाकरण अभूतपूर्व तरीके से तेजी से चल रहा है. इस प्रशासन में टीके की 10 करोड़ खुराक 60 दिन से भी कम समय में दी गई और अब वह मात्र 40 दिन में और 10 करोड़ खुराक देने की ओर अग्रसर है.
बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से सोमवार को कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज से महज तीन हफ्ते बाद यानी 19 अप्रैल तक अमेरिका में 90 प्रतिशत वयस्क टीकाकरण के लिए योग्य होंगे क्योंकि हमारे पास टीके हैं.