दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Omicron variant: अमेरिका ने आठ अफ्रीकी देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को हटाया

पिछले कई हफ्तों में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) के बारे में अधिक जानकारी सामने आने के बाद, अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने यात्रा प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की थी.

Joe Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

By

Published : Dec 29, 2021, 4:50 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:03 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने आठ अफ्रीकी देशों पर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron variant) के प्रसार के कारण लगाए गए कोविड संबंधित यात्रा प्रतिबंध को खत्म कर दिया है. इन देशों में बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे, नामीबिया, एस्वातीनी, लेसोथो और मलावी शामिल हैं. यात्रा प्रतिबंधों में छूट 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से लागू होगी.

बाइडेन ने मंगलवार को प्रतिबंध हटाने की घोषणा करते हुए कहा कि इन बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर, और सीडीसी की सिफारिश के आधार पर, मैंने तय किया है कि यात्रा प्रतिबंधों को रद्द करना अमेरिका के हित में है. यात्रा प्रतिबंध अब सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आवश्यक नहीं हैं.

पिछले कई हफ्तों में ओमीक्रोन वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी सामने आने के बाद, अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने यात्रा प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की थी.

बयान में कहा गया है कि महत्वपूर्ण रूप से, वैज्ञानिक विशेषज्ञों ने यह पाया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया है, ओमीक्रोन संस्करण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- Omicron Threat : नव वर्ष 2022 पर महामारी का साया, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों में प्रतिबंध

बीते दिनों अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फाउसी ने कहा था कि पूरे विश्व में कोराना का नया वेरिएंट फैल चुका है और इसकी वजह से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी होगी. इस तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ने कोराना के डेल्टा वेरिएंट को भी पीछे छोड़ दिया है और अमेरिका में जितने मामले सामने आ रहे हैं उनमें एक तिहाई इसी के हैं.

डा. फाउसी ने कहा था कि हम उन लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है और ऐसे ही लोग कोरोना संक्रमण के लिहाज से अधिक जोखिम में हैं क्योंकि यह विषाणु लोगों को बहुत तेजी से संक्रमित कर रहा है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details