दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को किया नामित - कनेक्टिकट का जिला न्यायालय

भारतीय-अमेरिकी नागरिक अधिकार अधिवक्ता सरला विद्या नगाला को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए नामित किया है. अगर नगाला के नाम पर मुहर लगी, तो वह कनेक्टिकट के जिला न्यायालय की दक्षिण एशियाई मूल की पहली न्यायाधीश होंगी.

जो बाइडेन
जो बाइडेन

By

Published : Jun 16, 2021, 4:43 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए भारतीय-अमेरिकी नागरिक अधिकार अधिवक्ता सरला विद्या नगाला को नामित किया है.

सीनट यदि नगाला के नाम पर मोहर लगाता है, तो वह कनेक्टिकट के जिला न्यायालय की दक्षिण एशियाई मूल की पहली न्यायाधीश होंगी. नगाला वर्तमान में कनेक्टिकट जिले में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में मुख्य अपराध इकाई की उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. वह 2017 से इस पद पर हैं.

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सांसदों ने चेहरे की पहचान की तकनीक पर रोक लगाने वाला विधेयक दोनों सदनों में पेश किया

नगाला 2012 में यूएस अटॉर्नी के कार्यालय से जुड़ीं और उन्होंने नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध के मामलों की समन्वयक सहित कई प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. इससे पहले, नगाला ने 2009 से 2012 तक सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में मुंगेर, टोल्स और ओल्सन में एक सहयोगी (एसोसिएट) के रूप में अपनी सेवाएं दी. नगाला के अलावा, संघीय पीठ के लिए चार उम्मीदवारों और कोलंबिया जिला अदालतों के लिए दो उम्मीदवारों को नामित किया गया है.

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वे सभी 'असाधारण रूप से योग्य, अनुभवी, कानून के शासन और अमेरिकी संविधान के प्रति समर्पित हैं.'

ये भी पढ़ें : किम जोंग का वजन हुआ कम, स्वास्थ्य संबंधी अटकलों को फिर मिली हवा

बयान में कहा गया कि नगाला और अन्य का नामांकन राष्ट्रपति बाइडेन के देश की अदालतों में विवधता को सुनिश्चित करने के वादे को पूरा करता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details