वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बृहस्पतिवार को जलवायु परिवर्तन पर डिजिटल सम्मेलन बुलाया है. इस दौरान उनके सामने एक जटिल काम यह होगा कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के गैर-बाध्यकारी, लेकिन सांकेतिक लक्ष्य को कैसे प्रस्तुत किया जाए. उत्सर्जन के लक्ष्य से यह संदेश मिलेगा कि बाइडेन जलवायु परिवर्तन पर कितनी आक्रामकता के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. इस बारे में अमेरिका में राय बंटी हुई है.
पढ़ें-रूस ने चेक गणराज्य के 20 राजनयिकों को किया निष्कासित
जलवायु परिवर्तन का संकट बाइडेन के लिए एक जटिल राजनीतिक चुनौती है. यह एक बड़ी चुनौती है, इस पर महामारी राहत पैकेज या अवसंरचना विधेयक की तुलना में अपेक्षित परिणाम आने में अधिक कठिनाई होगी.
जलवायु परिवर्तन के संबंध में 2030 तक पूरा करने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर नियत योगदान या एनडीसी कहा गया है. ये लक्ष्य पेरिस जलवायु समझौते का प्रमुख हिस्सा हैं. बाइडेन ने अपने कार्यकाल के पहले दिन पेरिस समझौते में अमेरिका को फिर से शामिल किया था.