वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बनने की दावेदारी में आगे चल रहे जो बाइडेन ने सीनेट की एक पूर्व कर्मी द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को शुक्रवार को खारिज करते हुए कहा कि 'ऐसा कभी नहीं हुआ'.
बाइडेन ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान देते हुए कहा कि वह 'नेशनल आर्काइव' से यह पता लगाने को कहेंगे कि क्या रिकॉर्ड में इस प्रकार की कोई शिकायत दर्ज है.