दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएस : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से किया इनकार - joe biden

अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपित जो बाइडेन ने सीनेट की एक पूर्व कर्मी द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज कर दिया. बता दें कि वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बनने की दावेदारी कर रहे हैं.

Biden denies sexual assault allegation
फाइल फोटो

By

Published : May 1, 2020, 8:13 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:19 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बनने की दावेदारी में आगे चल रहे जो बाइडेन ने सीनेट की एक पूर्व कर्मी द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को शुक्रवार को खारिज करते हुए कहा कि 'ऐसा कभी नहीं हुआ'.

बाइडेन ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान देते हुए कहा कि वह 'नेशनल आर्काइव' से यह पता लगाने को कहेंगे कि क्या रिकॉर्ड में इस प्रकार की कोई शिकायत दर्ज है.

उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप सही नहीं है. उन्होंने कहा कि 'ऐसा कभी नहीं हुआ.'

एक महिला ने बाइडेन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह घटना कैपिटोल हिल के भूतल में 1993 में बाइडेन के कार्यालय में हुई थी और वह उन दिनों वहां काम करती थीं.

पढ़ें-लगातार 20 दिन से नजर नहीं आए उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन

Last Updated : May 1, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details