वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेरिक गार्लेंड को अटॉनी जनरल नामित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. भारतवंशी वनिता गुप्ता एसोसिएट अटॉर्नी जनरल होंगी. बाइडेन ने कहा कि संघीय अपीली अदालत के न्यायाधीश गार्लेंड और तीन अन्य वकीलों को न्याय विभाग के वरिष्ठ पदों के लिए चुना गया है जो एजेंसी की 'आजादी को बहाल' करेंगे और कानून के शासन के प्रति भरोसा बढ़ाएंगे.
गार्लेंड एक अनुभवी न्यायाधीश हैं, जो दशकों पहले न्याय विभाग में वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं. उन्होंने 1995 के ओकलाहोमा बम विस्फोट मामले में अभियोजन के सुपरवाइजर की भूमिका भी निभाई थी. न्याय विभाग के शीर्ष पदों के लिए लीसा मोनेको को डिप्टी अटॉर्नी जनरल तथा न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों की पूर्व प्रमुख भारतवंशी वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित करने की घोषणा की है.
बाइडेन ने क्रिस्टेन क्लार्क को बनाया असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल