दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जो बाइडेन और कमला हैरिस ने हिंदुओं को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं - नवरात्र की शुभकामनाएं

नवरात्र के अवसर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस ने हिंदुओं को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं.

बाइडेन हैरिस
बाइडेन हैरिस

By

Published : Oct 18, 2020, 7:35 AM IST

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उनकी रनिंग मेट (उप राष्ट्रपति पद की दावेदार) भारतीय मूल की कमला हैरिस ने नवरात्र के मौके पर हिंदुओं को बधाई दी और बुराई पर अच्छाई की जीत की कामना की.

बाइडेन ने ट्वीट किया, हिंदू पर्व नवरात्र की शुरुआत के मौके पर मेरी और जिल की ओर से अमेरिका और दुनिया भर में त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं. अच्छाई की एक बार फिर बुराई पर विजय हो और सभी को एक नई शुरुआत का मौका मिले.

बाइडेन का ट्वीट

बाइडेन (77) तीन नवंबर को होने वाले चुनावों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी हैं.

हैरिस का ट्वीट

ओबामा के प्रशासन में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति के रूप में बाइडेन व्हाइट हाउस और अपने अधिकारिक आवास पर दिवाली समारोहों में काफी सक्रिय रहते थे.

पढ़ें :-राष्ट्रपति ट्रंप बोले- जो बाइडेन एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ हैं

वहीं सीनेटर हैरिस ने भी ट्वीट कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने ट्वीट किया, डगलस एम्हॉफ और मेरी तरफ से हमारे हिंदू अमेरिकी दोस्तों और उनके परिवारों को नवरात्रि की बहुत सारी शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि यह अवसर हम सभी को अपने समुदायों का विकास कर नए अमेरिका के निर्माण की प्रेरणा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details