वॉशिंगटन : नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति- जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने '2020 पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. उन्हें अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए और दुनिया को यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, एक पीड़ित दुनिया को ठीक करने की दृष्टि साझा करने के लि नामित किया गया है.
पत्रिका ने अपने वार्षिक प्रतिष्ठित सम्मान के लिए डेमोक्रेटिक नेताओं का नाम दिया और वहीं अन्य फाइनलिस्टों फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ एंथोनी फौसी, रेसीडेंट फॉर रेसिकल जस्टिस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर तरजीह देते हुए फाइनलिस्टों में चुना है.
पत्रिका ने गुरुवार को कहा, 'अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए और दुनिया को यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, एक पीड़ित दुनिया को ठीक करने की दृष्टि साझा करने के लिए जो बाइडन और कमला हैरिस को टाइम का 2020 पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है.
पत्रिका ने आगे कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप बीते चार वर्षों में विघटन और विभाजन के लिए एक बल थे, तो बाइडेन और हैरिस ने बताया कि देश कहां जा रहा है. उन्होंने बताया कि जातिवाद को छोड़ कर अनुभव और विश्वदृष्टि को साथ आगे बढ़ने का रास्ता तलाशने चाहिए .
टाइम ने फौसी, स्वास्थ्य कर्मियों और मूवमेंट फॉर रेसियल जस्टिस के आयोजकों को '2020 गार्जियंस ऑफ द ईयर' नामित किया हैं, जो लोकतंत्र के पवित्र आदर्शों की रक्षा के लिए खुद आगे डटे रहे.
कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम के सीईओ एरिक युआन को टाइम के 'बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर' के रूप में नामित किया गया है.