वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि 'ट्रांस अटलांटिक गठबंधन' में अमेरिका की वापसी हो चुकी है. सदस्य देशों ने उनकी घोषणा का जोरदार स्वागत किया. बाइडन ने वार्षिक 'म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन' को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. उन्होंने ईरान के साथ परमाणु समझौते में अमेरिका के फिर से शामिल होने, चीन और रूस द्वारा पेश आर्थिक और सुरक्षा से संबंधित चुनौतियां, कोरोना वायरस के कारण नुकसान की भरपाई जैसे मुद्दे भी उठाए. बाइडन ने कहा है कि वह अमेरिका और पश्चिम के सहयोगियों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करेंगे.
अपने संबोधन में पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना बाइडन ने गठबंधन को फिर से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जिसका सदस्य देशों ने जोरदार स्वागत किया. बाइडन ने कहा कि मैं जानता हूं कि पिछले कुछ साल में अटलांटिक महासागर के पार के देशों के साथ संबंधों में काफी खिंचाव रहा. अमेरिका फिर से यूरोप के साथ प्रतिबद्धता व्यक्त करना चाहता है, आपसे मशविरा करना चाहता है.