दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अध्यापन के लिए कक्षा लौटीं जिल बाइडेन - working first lady

अमेरिका में लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया है. इसके बाद अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने कॉलेज में कक्षा में उपस्थित हो कर छात्रों को पढ़ाया.

Jill biden
Jill biden

By

Published : Sep 7, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 4:58 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन अध्यापन के कार्य के लिए फिर से कक्षा लौट आई हैं.

महीनों तक कॉलेज के छात्रों को कम्प्यूटर स्क्रीन पर पढ़ाने के बाद मंगलवार को प्रथम महिला ने नदर्न वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज में कक्षा में उपस्थित हो कर छात्रों को पढ़ाया. वहां वह 2009 से पढ़ा रही हैं.

वह ऐसी पहली प्रथम महिला हैं जो व्हाइट हाउस छोड़ कर काम पर लौटी हैं. उन्होंने हाल में 'गुड हाउसकीपिंग' पत्रिका को बताया, 'कुछ चीजें होती हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते और मैं कक्षा में लौटने के लिए अधिक इंतजार नहीं कर सकती.'

प्रथम महिला महामारी के कारण करीब एक साल से अधिक समय तक डिजिटल माध्यम से अध्यापन के बाद अपने छात्रों को प्रत्यक्ष देखने के लिए आतुर थीं जो अब भी बाइडेन प्रशासन के लिए चुनौती है.

बोस्टन युनिवर्सिटी में संचार विषय के प्रोफेसर टैमी विजिल ने बताया कि एक कामकाजी प्रथम महिला होना 'बड़ी बात' है. विजिल ने प्रथम महिला मिशेल ओबामा और मेलानिया ट्रंप के बारे में किताब लिखी है.

देश की पूर्व की प्रथम महिलाएं घर से बाहर काम नहीं करती थीं. विशेषकर, तब जब घर व्हाइट हाउस हुआ करता था. वे अपने पतियों की मदद करतीं और बच्चों को पालती थीं तथा मेजबान की भूमिका निभातीं.

पढ़ें :-राष्ट्रीय महिला 'हॉल ऑफ फेम' के लिए चुनी गईं दुनिया की ये महिलाएं

कुछ प्रथम महिलाएं अपने पतियों के लिए विशेष दूत की तरह काम करती थीं. एलिनॉर रूजवेल्ट विशेष रूप से सक्रिय थीं. वह अमेरिका भर में यात्रा करतीं और तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट को सूचित करतीं. रूजवेल्ट पोलियो की वजह से कम ही सक्रिय रह पाते थे. वह गरीबों, अल्पसंख्यकों और अन्य दिव्यांग लोगों की हिमायत करती थीं. उन्होंने व्हाइट हाउस से एक राष्ट्रीय स्तर पर सिंडिकेटेड स्तंभ लिखना शुरू किया था.

हाल के समय की प्रथम महिलाओं में अमेरिका के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक और लाइब्रेरियन रह चुकीं लॉरा बुश ने बच्चे होने के बाद घर से बाहर काम करना छोड़ दिया था. अपने पति के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने काम नहीं किया. हिलेरी क्लिंटन और मिशेल ओबामा ने भी व्हाइट हाउस में रहते हुए अपने कॅरियर को जारी नहीं रखने का फैसला किया था.

जिल (70) ने खुद के लिए और भविष्य की प्रथम महिलाओं के लिए नया मार्ग प्रशस्त किया है.

(एपी)

Last Updated : Sep 7, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details