वाशिंगटन: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड (Quad) मंत्रिस्तरीय वार्ता के इतर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मेलबर्न में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में मौजूदा हालात, रूस-यूक्रेन संकट से निपटने के राजनयिक प्रयासों और कोविड-19 पर चर्चा की. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि ब्लिंकन और जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.
दोनों नेताओं ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में क्वाड समूह के माध्यम से सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों की भी समीक्षा करते हुए नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को लागू करने समेत साझा प्राथमिकताओं पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की. बता दें कि जयशंकर, 10 से 13 फरवरी तक विदेश मंत्री के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पहली यात्रा पर हैं.
भारत और अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान भी इस समूह का हिस्सा हैं. प्राइस ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं ने कोविड-19 से निपटने, यूक्रेन की सीमा पर रूसी बलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राजनयिक प्रयासों, अफगानिस्तान के समक्ष चुनौतियों और म्यांमार में लोकतंत्र के भविष्य के साथ आपसी हित से जुड़े कई मामलों पर बातचीत की.