वॉशिंगटन :इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात 15 सितंबर को ह्वाइट हाउस में एक समारोह में संबंधों को सामान्य बनाने के अपने ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.
दोनों देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और एमिरेट्स के विदेश मंत्री व अबू धाबी के शक्तिशाली प्रिंस के भाई शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान करेंगे.
अमेरिकी अधिकारियों, जो सार्वजनिक रूप से इस मामले पर चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे, नाम न छापने की शर्त पर बोले, समारोह या तो दक्षिण लॉन, रोज़ गार्डन या अंदर ही होगा. समारोह कहां होना है, यह मौसम पर आधारित होगा.
मंगलवार रात नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि वह 'ट्रंप के निमंत्रण पर अगले सप्ताह वॉशिंगटन के लिए रवाना होने और ह्वाइट हाउस में ऐतिहासिक समारोह में भाग लेने के लिए' यूएई के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने पर गर्व महसूस करेंगे.
यूएई की राज्य संचालित डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने स्वीकार किया कि शेख अब्दुल्ला हस्ताक्षर करने के लिए एमिरेट्स प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान जाहिर तौर पर इसमें भाग नहीं लेंगे.
शेख मोहम्मद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की रिपोर्ट और अमेरिका के 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के बारे में स्पष्ट रूप से नाम दिए जाने के बाद से अमेरिका की यात्रा नहीं की है.
अबू धाबी को भी उम्मीद है कि यह सौदा एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट की तरह उन्नत अमेरिकी हथियार खरीदने की अनुमति देगा.
यह भी पढ़ें :इजराइल-यूएई के बीच ऐतिहासिक उड़ान, पहले विमान से जेरेड कुशनर पहुंचे अबू धाबी
गौरतलब है कि इससे पहले इजराइल से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहली व्यावसायिक उड़ान आज संचालित की गई थ. इसमें ट्रंप के सहयोगी कुशनर समेत एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने भी यात्रा की. कुशनर ने कहा, 'हमने अभी-अभी एक ऐतिहासिक उड़ान पूरी की है, जो इज़राइल से अरब की खाड़ी देश की पहली व्यावसायिक उड़ान है.'