वॉशिंगटन : अब्राहम समझौते को एक ऐतिहासिक शांति सौदा बताते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल की ओर से असमान रूप से खड़े होने और साहसपूर्वक तेहरान के अत्याचारियों के खिलाफ सामना करने के लिए धन्यवाद दिया.
नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि धन्यवाद ट्रंप आपने इजराइल की ओर से तेरहान के अत्याचारियों का सामना किया. आपने इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति के लिए यथार्थवादी दृष्टि का प्रस्ताव दिया है. आज हम जिस ऐतिहासिक शांति पर हस्ताक्षर कर रहे हैं उसे आपने सफलतापूर्वक स्वीकार किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति की नेतन्याहू की प्रशंसा इजराइल, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौते की नींव रखने के लिए ह्वाइट हाउस में हस्ताक्षर समारोह के बाद आती है. ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह की अध्यक्षता ट्रंप ने की.