दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'ईरानी हैकर्स' ने अमेरिकी सरकारी वेबसाइट हैक करने का दावा किया

कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान में एक समूह ने अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली. इस समूह ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया और एक संदेश पोस्ट किया. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

iranian-hackers-claim-breach-of-us-govt-website
'ईरानी हैकर्स' ने अमेरिकी सरकारी वेबसाइट हैक करने का दावा किया

By

Published : Jan 5, 2020, 2:41 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका द्वारा इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में ईरान के हैकर होने का दावा करने वाले एक समूह ने अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली. इसके साथ ही उसने शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए एक संदेश इस पर पोस्ट किया.

'फेडरल डिपोजिट्री लाइब्रेरी प्रोग्राम' की वेबसाइट पर हैकरों ने 'ईरानियन हैकर्स' नाम से पेज डाला और उस पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडे की तस्वीर लगा दी.

हैकरों ने वेबसाइट पर लिखा, '(सुलेमानी के) अथक प्रयासों का पुरस्कार.. शहादत थी.'

पढ़ें : ईरान : सुलेमानी की हत्या के विरोध में जमकरन मस्जिद पर फहराया लाल झंडा

वेबसाइट पर लिखा गया, 'उनकी रवानगी और ईश्वर की ताकत से उनका काम और मार्ग बंद नहीं होगा और उनके एवं अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथों को रंगने वाले अपराधियों से बदला लिया जाएगा.'

पेज पर सफेद पृष्ठभूमि में कैप्शन लिखा गया, 'यह ईरान की साइबर क्षमता का एक मामूली हिस्सा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details