वॉशिंगटनः एक वरिष्ट अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी है कि 25जुलाईको राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) के बीच हुई बात चीत में राज्य के सचिव माइक पोम्पिओ भी शामिल थे.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल को अधिकारी द्वारा दी गई इस जानकारी से महाभियोग की जांच ने नया मोड़ ले लिया है. आपको बता दें, यह जांच 24 सितंबर को हाउस डेमोक्रेट्स द्वारा शुरू की गई थी.
विदेश मामलों, खुफिया और निगरानी समितियों ने 27 सितंबर को पोम्पिओ से पूछताछ से संबंधित दस्तावेजों को पेश करने को कहा था. दस्तावेजों को पेश करने के लिए उनके पास चार अक्टूबर तक का समय है.
पढ़ें-यूक्रेन मामला : अमेरिकी संसद ने ट्रंप के निजी वकील गिउलिआनी को तलब किया
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि 15 जुलाई को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) के साथ टेलीफोन पर बातचीत में ट्रंप ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जोए बिडेन (Joe Biden) और उनके बेटे हंटर (Hunter) के खिलाफ भ्रष्टाचार के बेबुनियाद आरोपों की जांच करने के लिए कहा था.
वहीं व्हाइट हाउस द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक पत्र के पुनर्गठित प्रतिलेख के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की को अटॉर्नी जनरल विलियम बर (William Barr) और गिउलिआनी (Giuliani) के साथ समन्वय करने के लिए राजी कर लिया था.