दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन स्कैंडल : ट्रम्प-जेलेंस्की कॉल में पोम्पिओ का नाम भी सामने आया - Central Intelligence Agency

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मामले ने नया मोड़ लिया है. खबरों से पता चला है कि इस मामले में राज्य के सचिव माइक पोम्पिओ भी शामिल थे. इस मामले में उनको चार अक्टूबर तक दस्तावेजों के साथ पेश होने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Oct 2, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:15 PM IST

वॉशिंगटनः एक वरिष्ट अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी है कि 25जुलाईको राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) के बीच हुई बात चीत में राज्य के सचिव माइक पोम्पिओ भी शामिल थे.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल को अधिकारी द्वारा दी गई इस जानकारी से महाभियोग की जांच ने नया मोड़ ले लिया है. आपको बता दें, यह जांच 24 सितंबर को हाउस डेमोक्रेट्स द्वारा शुरू की गई थी.

विदेश मामलों, खुफिया और निगरानी समितियों ने 27 सितंबर को पोम्पिओ से पूछताछ से संबंधित दस्तावेजों को पेश करने को कहा था. दस्तावेजों को पेश करने के लिए उनके पास चार अक्टूबर तक का समय है.

पढ़ें-यूक्रेन मामला : अमेरिकी संसद ने ट्रंप के निजी वकील गिउलिआनी को तलब किया

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि 15 जुलाई को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) के साथ टेलीफोन पर बातचीत में ट्रंप ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जोए बिडेन (Joe Biden) और उनके बेटे हंटर (Hunter) के खिलाफ भ्रष्टाचार के बेबुनियाद आरोपों की जांच करने के लिए कहा था.

वहीं व्हाइट हाउस द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक पत्र के पुनर्गठित प्रतिलेख के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की को अटॉर्नी जनरल विलियम बर (William Barr) और गिउलिआनी (Giuliani) के साथ समन्वय करने के लिए राजी कर लिया था.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details