दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के नेवादा में फायरिंग में एक की मौत, चार घायल - indiscriminate firing

अमेरिका के नेवादा राज्य में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत और चार घायल हो गए. दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और जांच जारी है.

नेवादा में फायरिंग
नेवादा में फायरिंग

By

Published : Nov 27, 2020, 6:09 PM IST

नेवादा:अमेरिका में नेवादा के हेंडरसन शहर में कई राउंड की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायल हो गए. स्थानीय पुलिस विभाग ने शुक्रवार को सूचना दी.

पुलिस के बयान के अनुसार, शूटिंग की सूचना गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों को दी गई थी. जब पुलिस घटनास्थल पर जा रही थी, तब उन्हें शहर के अन्य हिस्सों से भी गोलीबारी की सूचना मिली.

पुलिस इकाई ने फेसबुक में लिखा कि जब ऑफिसर ईस्ट लेक मीड पार्कवे के 800 ब्लॉक पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि 22 वर्षीय शख्स गोलीबारी से मारा गया है. वहीं, एक महिला समेत चार लोग गोलीबारी से घायल हुए हैं. इन चारों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें :अमेरिका से जुड़े अंजनथली गोलीकांड के तार! पिता की हत्या का बदला लेने लिए दी गई सुपारी

बयान के मुताबिक, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. फायरिंग को लेकर जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details