दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफ्रीका को भारत का सहयोग बिना किसी शर्त या गुप्त एजेंडा के रहा है: जयशंकर - विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने चीन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अफ्रीका को भारत का समर्थन हमेशा बिना किसी शर्त या गुप्त एजेंडा के रहा है.

जयशंकर
जयशंकर

By

Published : Oct 29, 2021, 5:21 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को आड़े हाथ लेते हुए गुरुवार को कहा कि अफ्रीका को भारत का समर्थन हमेशा बिना किसी शर्त या गुप्त एजेंडा के रहा है.

'संयुक्त राष्ट्र और उप-क्षेत्रीय संगठनों (अफ्रीकी संघ) के बीच सहयोग' विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली चर्चा में जयशंकर ने कहा, 'हमने अफ्रीका की प्राथमिकताओं, सुविधा और आकांक्षाओं के अनुरूप उसके साथ काम किया है. हमारा मानना है कि वैश्विक व्यवस्था में सच्ची बहु-ध्रुवीयता के लिए अफ्रीका का बढ़ना जरूरी है और हम ऐसा होने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

उन्होंने कहा, 'भारत का समर्थन हमेशा बिना किसी शर्त या किसी गुप्त एजेंडा के रहा है. यह 41 अफ्रीकी देशों में रियायती वित्तपोषण के तहत लागू हमारी 184 परियोजनाओं से जाहिर है.'

पढ़ें- PM मोदी G20 लीडर्स समिट में शामिल होने इटली रवाना

जयशंकर ने कहा कि अनेक अफ्रीकी देशों को प्रदान की गयीं दवाओं, टीकों, स्वास्थ्य उपकरणों, एंबुलेंसों, वाहनों और खाद्यान्नों के जरिये भी अफ्रीका को नई दिल्ली का समर्थन देखा जा सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details