वाशिंगटन : कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार चुने जाने की खुशी मनाते हुए भारतीय-अमेरिकियों ने 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' का गठन किया. जो तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय मूल की सीनेटर का प्रचार करेगी.
इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल का गठन साउथ एशियंस फॉर बाइडेन संगठन के तहत किया गया है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो, बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था.
हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं. एक बयान के अनुसार 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' बाइडेन-हैरिस को सभी धर्मों एवं पृष्ठभूमियों के भारतीय-अमेरिकियों का समर्थन दिलाने की कोशिश करेगी.