दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय-अमेरिकी लोगों ने बनाया 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' - डेमोक्रेटिक पार्टी

कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार चुना गया है. इस बात की खुशी मनाते हुए भारतीय-अमेरिकियों ने 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' का गठन किया है.

कमला हैरिस और बाइडेन
कमला हैरिस और बाइडेन

By

Published : Aug 14, 2020, 4:02 PM IST

वाशिंगटन : कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार चुने जाने की खुशी मनाते हुए भारतीय-अमेरिकियों ने 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' का गठन किया. जो तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय मूल की सीनेटर का प्रचार करेगी.

इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल का गठन साउथ एशियंस फॉर बाइडेन संगठन के तहत किया गया है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो, बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था.

हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं. एक बयान के अनुसार 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' बाइडेन-हैरिस को सभी धर्मों एवं पृष्ठभूमियों के भारतीय-अमेरिकियों का समर्थन दिलाने की कोशिश करेगी.

भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को इसकी शुरुआत की जाएगी. इस कार्यक्रम की मेजबानी बाइडेन प्रचार मुहिम और 'साउथ एशियंस फॉर बाइडेन' संगठन करेगा.

पढ़ें-उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस जन्मस्थान विवाद में घिरीं

इस कार्यक्रम को बाइडेन संबोधित करेंगे. इसमें हैरिस के भी शामिल होने की उम्मीद है. 'साउथ एशियंस फॉर बाइडेन' की राष्ट्रीय निदेशक नेहा दीवान ने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों और अन्य दक्षिण एशियाई लोगों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि इस चुनाव में क्या दांव पर है.

'साउथ एशियंस फॉर बाइडेन' ने संजीव जोशीपुरा को 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काएंसिल' का निदेशक चुना है. जोशीपुरा ने कहा कि हम उस ऐतिहासिक पल के करीब हैं, जब एक अश्वेत एवं भारतीय-अमेरिकी महिला चुनाव जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details